Last Updated: Monday, November 21, 2011, 06:02
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के प्रमुख सचिव को सौंप दिया है।
सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इस प्रस्ताव में मुख्यमंत्री चौहान सहित उनके मंत्रियों पर आरोप लगाए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिह की अगुआई में विधायकों का दल सोमवार सुबह विधानसभा पहुंचा और विधानसभा के प्रमुख सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा।
राज्य की 13वीं विधानसभा का यह ग्यारहवां सत्र है। यह सत्र 12 दिवसीय होगा और इसमें कुल 10 बैठकें होंगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 11:32