Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 19:59
नई दिल्ली : शिवसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की आगामी भारत यात्रा का विरोध किया और कहा कि उन्हें यहां तभी आने देना चाहिए जब वे गत जनवरी महीने में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिक का काटा गया सिर वापस सौंपते हैं।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने यहां कहा कि सरकार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिये तब तक लाल कालीन नहीं बिछाना चाहिए जब तक कि वे नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए एक भारतीय सैनिक का सिर नहीं लौटा देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अशरफ की भारत यात्रा का विरोध करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अशरफ का शनिवार को ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए अजमेर जाने का कार्यक्रम है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 19:59