Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 20:31
मुंबई : राजग की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने आज कहा, ‘हम नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने का स्वागत करते हैं। हमने मोदी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अभी बाहर हैं, उन्होंने मोदी को फोन पर बधाई दी।
राउत ने कहा, ‘मोदी एक प्रभावी नेता हैं और वह आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्हें भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को सत्ता से हटाने में राजग को मदद मिलेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 20:31