Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 08:47
यवतमाल (महाराष्ट्र) : शिवसेना विधायक संजय राठौड़ के घर से अज्ञात व्यक्तियों के एक गिरोह ने कथित तौर पर एक लाख रूपया लूट लिया। इस गिरोह ने यहां पर तैनात 65 वर्षीय एक सुरक्षाकर्मी को अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के हुयी। पुलिस ने बताया कि बाद में शाम के समय किसी गांव के नजदीक से सुरक्षाकर्मी का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान लक्ष्मण सखाराम तेंगु के तौर पर की गयी।
पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुयी उस समय डिगरास से विधायक राठौड़ एक बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई गये थे और उनके परिवार के सदस्य भी शहर से बाहर गये हुए थे। विधायक का घर वडगांव पुलिस थाने से 500 मीटर की दूर शहर के व्यस्त इलाके में है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 08:47