Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 13:23
नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली में गुरुवार को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के काफिले को रास्ता नहीं देने वाले दो कार सवार युवाओं को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार घटना मुखर्जी नगर स्थित निरंकारी मैदान के नजदीक सुबह लगभग 11:35 बजे हुई, जब मुख्यमंत्री बुराड़ी में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के शिविर का उद्घाटन करने जा रही थी।
आरोपियों ने दीक्षित के काफिले को रास्ता नहीं दिया और सुरक्षादल द्वारा दिए गए निर्देश को भी नजरअंदाज किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चला रहे युवाओं को सुरक्षादल ने निर्देश भी दिया कि वे मुख्यमंत्री के काफिले को आगे निकल जाने दे लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में उन्हें जबरन रोका गया।
अधिकारी ने बताया कि युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वे जान-बूझकर मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दे रहे थे। जिस वक्त सुरक्षादल ने उन्हें निर्देश दिए तो वह विचलित हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 18:53