शीला के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

शीला के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

शीला के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शननई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता के पैसे के कथित दुरुपयोग पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार को उनके आवास के पास प्रदर्शन किया। दिल्ली के लोकायुक्त मनमोहन सरीन ने शीला पर जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले `राजनीतिक उद्देश्य` के तहत विज्ञापन अभियान चलाया गया, जिसमें जनता के पैसे का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ।

भाजपा के करीब 100 कार्यकर्ता और नेता मुख्यमंत्री के आवास के बाहर एकत्र होकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पार्टी की मांग है कि लोकायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर शीला के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 13:21

comments powered by Disqus