Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 00:11
नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनपर चप्पलें उछाली।
नंद नगरी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो सर्किल कार्यालयों का उद्घाटन करने पहुंची शीला दीक्षित पर चप्पल उछाली गई लेकिन यह चप्पल मुख्यमंत्री से काफी दूर जाकर गिरी और इस घटना के बाद भी उनके क्रियाकलापों पर कोई असर नहीं पड़ा। इस समूह ने ‘शीला दीक्षित हाय हाय’ के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए। इस समूह में महिलाएं भी शामिल थीं। कुछ सदस्य मुख्यमंत्री के काफिले के सामने बैठ गए।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने सात लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने बाद में कहा, ‘अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे तत्व इस तरह की गतिविधियों के पीछे हैं।’ अधिकारियों और कांग्रेस समर्थकों ने कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा मंत्री हारून यूसुफ के वाहन को रोकने का प्रयास किया और पुलिस को उन्हें जबरन हटाना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 00:11