शीला दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज

शीला दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली : वर्ष 2008 विधानसभा चुनावों से पहले विज्ञापन अभियान में सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग के लिए दिल्ली लोकायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दोषारोपित करने के करीब हफ्ताभर बाद एक अदालत में यहां शिकायत दर्ज हुई है। इसमें शीला तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।

विशेष अदालत में दायर शिकायत में शीला, कुछ मंत्री, दिल्ली सरकार के विज्ञापन एवं प्रचार निदेशालय और वित्त विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है। शिकायत में भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। इस मामले पर छह जून को सुनवाई होने की संभावना है।

आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग ने अपनी शिकायत में कहा कि लोकायुक्त ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने गलत इरादे से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दिल्ली में 2008 विधानसभा चुनावों में जीत के लिए गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने के लिए विज्ञापन अभियान चलाया था। शिकायत में कहा गया कि लोकायुक्त द्वारा की गई जांच संज्ञेय अपराध के लिए प्रमुख सबूत है।

दिल्ली लोकायुक्त न्यायमूर्ति मनमोहन सरीन ने पिछले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक उददेश्य से विज्ञापन अभियान चलाने के लिए सार्वजनिक धन का कथित रूप से दुरुपयोग करने के मामले में 22 मई को शीला को दोषारोपित किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 20:48

comments powered by Disqus