शीला दीक्षित ने धवन को दी बधाई

शीला दीक्षित ने धवन को दी बधाई

शीला दीक्षित ने धवन को दी बधाई नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शिखर धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने पदार्पण मैच में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने के लिए बधाई दी।

दीक्षित ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार शहर के उन खिलाड़ियों के लिये पुरस्कार शुरू करने की योजना बना रही है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उपलब्धि हासिल की हैं।

दीक्षित ने कहा, ‘मैंने कल धवन के माता पिता से फोन पर बात की। पूरे शहर को उन पर गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बना रहे हैं।’

धवन ने अपने पदार्पण मैच में 136 वर्ष के टेस्ट इतिहास में महज 85 गेंद में 100 रन बनाकर वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ के पिछले रिकार्ड को तोड़कर रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 23:21

comments powered by Disqus