शुक्ल के निधन पर 3 दिनों का राजकीय शोक -3 day state mourning the death of Shukla

शुक्ल के निधन पर 3 दिनों का राजकीय शोक

रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। नक्सली हमले में जख्मी 84 वर्षीय शुक्ल ने मंगलवार को दिल्ली के समीप गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। शुक्ल के निधन की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने 12 और 13 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक निरस्त कर दी है।

गौर हो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 25 मई को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से लौटने के दौरान नक्सलियों के भीषण हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और सलवा जुडूम के संस्थापक नेता महेंद्र कर्मा व पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत कई लोग मारे गए थे और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत कई अन्य घायल हो गए थे।

घायल शुक्ल को बाद में एयर-एंबुलेंस से नई दिल्ली लाया गया था और उन्हें गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्ल को हमले में तीन गोलियां लगी थीं। उनका आपरेशन सफल रहा था, मगर उनका शरीर गोलियों का जहर झेल नहीं पाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 18:18

comments powered by Disqus