Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 06:48
पुणे : फिरौती के लिए कथित तौर पर अपने दोस्तों के हाथों ही अगवा हुए और फिर मार डाले गए शुभम शिर्के के माता-पिता ने अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने बेटे के हत्यारों को सख्त सजा देने की भी मांग की।
बीते शनिवार को दिघी इलाके में कथित तौर पर अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले एक साथी और दो अन्य छात्रों द्वारा मार डाले गए 15 साल के शुभम की मां सुनीता शिर्के ने कहा, ‘मेरा बेटा मासूम था और सभी से उसके दोस्ताना रिश्ते थे। बिना किसी वजह के गला दबाकर मारने से पहले संदिग्धों ने उसे यातनाएं भी दी। हम न्याय चाहते हैं।’
सुनीता और उनके पति महादेव शिर्के ने कहा, ‘नाबालिगों की ओर से एक नाबालिग की यह हत्या काफी सोच-समझकर की गई। यदि नाबालिगों के लिए कड़ी सजा के प्रावधान नहीं हैं तो किशोरों की ओर से किए जाने वाले अपराध की सजा के लिए उम्र सीमा में कमी किए जाने की सख्त जरूरत है।’ शिर्के दंपति चाहते हैं कि मामले की जांच में किसी तरह की सियासी दखलंदाजी नहीं हो। सुनीता ने कल पत्रकारों से कहा, ‘हम चाहते हैं कि विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम हमारे बेटे के मामले की सुनवाई में शामिल हों।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 12:18