शुरु हुआ मोदी और वाघेला का उपवास - Zee News हिंदी

शुरु हुआ मोदी और वाघेला का उपवास

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला शनिवार से अहमदाबाद में अपना तीन दिनी उपवास शुरू कर दिया है.

नरेंद्र मोदी उपवास से पहले अपनी मां से मिले और मां ने उन्हें श्रीरामचरितमानस भेंट की.

मोदी गुजरात विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को अपने 62वें जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की शांति, एकता और सद्भावना के लिए तीन दिनों यानी 72 घंटे का उपवास करेंगे, वाघेला साबरमती आश्रम के बाहर उपवास करेंगे. इसके मद्देनजर शहर को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है.

उपवास के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा

मोदी गुजरात विश्वविद्यालय के सभागार में उपवास करेंगे, जहां बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ते, त्वरित प्रतिक्रिया दल और प्रदेश रिजर्व पुलिस के दस्तों को तैनात किया गया है. उपवास स्थल पर एक समय में करीब 25,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. सभागार में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे जो निगरानी रखने में मददगार होंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के लिए भी पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं जो साबरमती आश्रम के बाहर उपवास करेंगे.

पुलिस के अनुसार कांग्रेस ने उपवास स्थल पर करीब 500 लोगों को बैठने की इजाजत मांगी है जो प्रदान कर दी गयी है. दोनों अनशन स्थल सभी के लिए खुले रहेंगे लेकिन जो भी अंदर जाना चाहेगा उसे पूरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.

अपने तीन दिवसीय उपवास की पूर्व संध्या पर मोदी ने कहा, 'भारत का संविधान हमारे लिए सर्वोच्च है. मोदी के इस वक्तव्य को गोधरा दंगों के बाद पहली बार अफसोस की उनकी भावना के रूप में देखा जा रहा है. 2002 के बाद से कभी दंगों पर पश्चाताप नहीं जताने पर उनकी खासी आलोचना हो रही थी.

मुख्यमंत्री की आलोचना करने वाले हमेशा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इस टिप्पणी का संदर्भ देते थे कि मोदी को 'राजधर्म' का पालन करना चाहिए. निंदा करने वालों का कहना था कि उन्होंने ऐसा नहीं किया.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास को तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री जयललिता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा शिवसेना नेताओं ने समर्थन दिया है.

राजग में भाजपा के मुख्य सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के नेता बादल उपवास के पहले दिन निजी तौर पर मौजूद रहेंगे, जबकि अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता अपने दो प्रतिनिधियों एम थम्बीदुराई और वी. मैत्रयन को भेजेगी.

वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित भाजपा नेतृत्व गुजरात विश्वविद्यालय के आधुनिक सभागार स्थित उपवास स्थल पर मौजूद रहेगा.

रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी भी उपवास के लिये अहमदाबाद में शामिल होंगे.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 11:17

comments powered by Disqus