Last Updated: Monday, September 10, 2012, 19:51
नई दिल्ली : दिल्ली की एयरपोर्ट मेट्रो सेवा दो स्टेशनों के बीच फिर से शुरू हो सकती है, जहां किसी तरह की खामी सामने नहीं आई है, हालांकि इस पर फैसला शहरी विकास मंत्रालय लेगा।
ढांचागत खामियों के कारण जुलाई में यह सेवा बंद कर दी गई थी। एयरपोर्ट मेट्रो सेवा का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 के बीच किया जाता था, जिसके बीच इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का टर्मिनल-3 पड़ता था। 23 किलोमीटर लम्बी इस लाइन पर रोजाना करीब 20 हजार लोग यात्रा करते थे।
शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि हवाईअड्डा और द्वारका सेक्टर 21 के बीच मार्ग पर किसी खामी का पता नहीं चला है, इसलिए दोनों स्टेशनों के बीच किसी तरह का मरम्मत का काम नहीं किया गया।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,यह कहना जल्दबाजी होगी कि द्वारका सेक्टर-21 और हवाईअड्डा के बीच सेवा कब शुरू होगी। इस पर अभी फैसला लेना बाकी है। द्वारका सेक्टर-21 और हवाईअड्डा के बीच सेवा सम्भव है क्योंकि दोनों स्टेशनों के बीच कोई ढांचागत खामी नहीं है।
शहरी विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शहरी विकास सचिव तथा कुछ अन्य अधिकारियों ने हाल ही में मेट्रो लाइन का निरीक्षण किया है। यह बहुत खराब अवस्था में है।
उन्होंने कहा, व्यापक मरम्मत कार्य की जरूरत है और मुझे लगता है कि इसे पूरा होने में कुछ वक्त लगेगा। मेरा यह भी मानना है कि सेवा शुरू होने में तीन महीने का वक्त लग सकता है।
इस बीच यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने हवाईअड्डा और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल-कश्मीरी गेट के बीच बसों की संख्या बढ़ा दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 19:38