‘शून्य भूमिहीन परियोजना’ की शुरूआत करेंगी सोनिया

‘शून्य भूमिहीन परियोजना’ की शुरूआत करेंगी सोनिया

तिरुवनंतपुरम : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी केरल में वर्ष 2015 तक सभी भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘शून्य भूमिहीन परियोजना’ का यहां 8 सितंबर को शुभारंभ करेंगी। राज्य के राजस्व मंत्री अदूर प्रकाश ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में एर्नाकुलम तक छह दक्षिणी जिलों के 17,260 चिह्नित लाभार्थियों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री ने बताया कि सोनिया गांधी यहां केंद्रीय स्टेडियम में इस परियोजना का उद्घाटन करेंगी। राज्य भर में अब तक करीब 145 वर्ग गज के कुल 77,306 भूखंडों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शिकायतों से बचने के लिए लॉटरी के जरिए भूखंडों का स्थान तय किया जाएगा। राज्य में भूमिहीनों की सूची में शामिल 2,33,232 परिवारों में से एक लाख को पहले चरण में भूमि आवंटित की जाएगी और वर्ष 2015 तक केरल के सभी भूमिहीनों को जमीन मिल जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 14:26

comments powered by Disqus