Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 14:44

पटना : वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर एक स्थानीय अदालत ने अभिनेता और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रहे शेखर सुमन के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
अभियोजन सूत्रों ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष खेतान ने सुमन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सुमन पर बिना अनुमति के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जीबाग इलाके में जुलूस निकालने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अवर निरीक्षक सतीशचंद्र कुमार ने सुमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सुमन पर बिना अनुमति के 25 अप्रैल 2009 को जुलूस निकालने का आरोप है। अदालत ने इस मामले का संज्ञान लिया था और पेशी के लिए अभिनेता के खिलाफ वारंट जारी किया था। अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इस मामले में अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 23:59