शेट्टार को बजट पेश करने का अधिकार नहीं : येदियुरप्पा

शेट्टार को बजट पेश करने का अधिकार नहीं : येदियुरप्पा

शेट्टार को बजट पेश करने का अधिकार नहीं : येदियुरप्पागुलबर्गा (कर्नाटक) : कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी के समर्थकों को अनेक बोर्डों से हटाये जाने के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के कदम से नाराजगी जताते हुए आज कहा कि भाजपा सरकार अगले साल का बजट पेश करने का अधिकार खो चुकी है और हर दिन उसका आधार कम हो रहा है।

येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शेट्टार की सरकार हर दिन बहुमत खो रही है और उन्हें अगले साल का बजट पेश करने का कोई अधिकार नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा भंग हो जाती तो उत्तर कर्नाटक के लोग खुश होते क्योंकि कर्नाटक जनता पार्टी के समर्थकों को अनेक बोर्ड और निगमों से हटाकर वह क्षेत्र के लिए अच्छा नहीं कर रहे।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘नहीं तो वे अपने-अपने पदों का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कर्नाटक में अच्छा काम करने में मदद करते।’ वह पिछले साल करीब 60 विधायकों को एक होलीडे रिसार्ट में ले गये थे और सरकार पर अस्थिरता का खतरा पैदा हो गया था। हालांकि संघ नेताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने कदम पीछे खींच लिये।

भाजपा नेता अनंत कुमार ने येदियुरप्पा की इस घोषणा को महज मीडिया की सुर्खी करार दिया कि उनकी केजेपी पार्टी 4 जनवरी को जगदीश शेट्टार सरकार के भविष्य के बारे में फैसला करेगी। एक महीने पहले भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले लिंगायत समुदाय के मजबूत नेता येदियुरप्पा ने अनंत कुमार की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जनवरी में इसका पता चल जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 19:26

comments powered by Disqus