Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 20:35

बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने सोमवार से हफ्ते भर के लिए नक्सल विरोधी अभियानों में संघर्ष विराम की घोषणा की है ताकि माओवादी आत्मसमर्पण कर सकें।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि संघर्ष विराम 17 सितम्बर को सुबह छह बजे से शुरू होगा और 23 सितम्बर तक शाम छह बजे तक लागू होगा। शेट्टार ने कहा कि कुछ नक्सलियों ने संदेश भेजा था कि वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और सरकार उन्हें ऐसा करने का अवसर दे रही है जिसके बाद इसकी घोषणा की गई।
अधिकारियों ने कहा कि नक्सली पश्चिम घाट के जंगलों खासकर दक्षिण कन्नड़ और चिकमंगलूर जिलों में सक्रिय हैं। शेट्टार ने यह नहीं बताया कि कितने नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे लेकिन कहा कि प्रमुख नक्सलियों ने हथियार छोड़ने की इच्छा जताई है। कर्नाटक में नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए पहले से ही नीति है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा देने और उन्हें मुख्य धारा में लाने को इच्छुक है ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। सरकार उन्हें वैधानिक ढांचे और आत्मसमर्पण नीति के तहत पैकेज देगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 20:22