शेट्टार ने वित्त, खनन विभाग अपने पास रखे

शेट्टार ने वित्त, खनन विभाग अपने पास रखे

शेट्टार ने वित्त, खनन विभाग अपने पास रखेबेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया और वित्त, खनन एवं भूगर्भ जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे।

पूर्ववर्ती डी. वी. सदानंद गौड़ा के मंत्रिमंडल में शामिल रहे मंत्रियों के पास उनके पूर्व के ही विभाग यथावत हैं ।

उन्होंने 12 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 34 सदस्यीय उनके मंत्रिमंडल में के. एस. ईश्वरप्पा और आर. अशोक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया ।

ईश्वरप्पा को हज, वक्फ एवं मुजरई छोड़कर राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज और ग्रामीण जलापूर्ति एवं साफ..सफाई विभाग आवंटित किया गया है ।

अशोक को यातायात और गृह मंत्रालय दिया गया है जिसमें खुफिया विभाग और जेल शामिल नहीं होगा । शेट्टार खुद खुफिया विभाग देखेंगे ।

गोविंद एम. कारजोल को लघु सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है जबकि आर. सुरेश कुमार को कानून, न्याय और मानवाधिकार विभाग सौंपा गया है। सी. एम. उदासी को लोक निर्माण विभाग दिया गया है जिसमें पोत एवं अंतरदेशीय जल यातायात विभाग शामिल नहीं होगा।

अन्य विभागों में विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग दिया गया है जिसमें जन शिक्षा एवं लोक पुस्तकालय शामिल नहीं होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 00:00

comments powered by Disqus