Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 11:58
जमशेदपुर : एक अनोखी घटना में यहां एक जहरीले नाग की टाटा स्टील चिड़ियाघर के अफ्रीकी शेर शावकों से भिड़ंत हो गई जिसमें दो शेर शावकों को इस नाग ने काट लिया, लेकिन उन्होंने मिलकर उसके टुकड़े कर डाले।
चिडियाघर के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 11.30 बजे शेरों के बाड़े के अहाते में घुसा जहरीला नाग जब एक मेढक को निगल रहा था तो वहां मौजूद लगभग दो साल की मादा शेर शाविका सालिया ने उस पर हमला बोल दिया। नाग ने जब उसे जकड़ने की कोशिश की तो वहां मौजूद एक अन्य नर शावक जंबो भी उससे भिड़ गया।
नाग ने हालांकि दोनों को काट लिया लेकिन उनमें से एक ने उसे सिर तथा दूसरे ने पूंछ से पकड़ कर उसके दो टुकड़े कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। घटना देख रहे तीन चिड़ियाघर कर्मियों ने तत्काल दोनो शेरों को सांप काटने का इंजेक्शन (एंटी वेनम) लगवाया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ज्ञातव्य है कि अफ्रीका के प्रिटोरिया से कुल पांच हमउम्र शेर शावकों (दो नर और तीन मादा) को पिछले साल जून में यहां लाया गया था। तीन अन्य शावक कीमू जोया (दोनों मादा) और इड (नर) को हालांकि सांप ने नहीं काटा है पर उन्हें भी एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 11:58