शेहला कांड : फोरेंसिक दल जाएगा भोपाल - Zee News हिंदी

शेहला कांड : फोरेंसिक दल जाएगा भोपाल

नई दिल्ली : एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक दल बुधवार कोभोपाल की यात्रा पर जाएगा और वहां आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के मामले में सबूत जुटाएगा।

 

सूत्रों ने बताया कि एम्स के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष टी.डी. डोगरा उस स्थान का दौरा कर सकते हैं जहां अज्ञात हमलावरों ने आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई अधिकारी भी इस दल का हिस्सा होंगे जो स्थानीय पुलिस और अन्य संबंधित लोगों से इस बारे में बातचीत करेंगे।

 

सूत्रों ने कहा, ‘सबूतों को इकट्ठा करने के लिए बुधवार को रवाना होने वाला फोरेंसिक दल स्थानीय और केंद्रीय फोरेंसिक विभाग के अधिकारियों द्वारा इकट्ठा सबूतों का परीक्षण करेगा।’ इससे पहले केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) के जैविक और अस्त्र विज्ञान विशेषज्ञों ने भोपाल का दौरा किया था और महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठा किये थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:20

comments powered by Disqus