शेहला कांड में चार्जशीट 90 दिन में: CBI - Zee News हिंदी

शेहला कांड में चार्जशीट 90 दिन में: CBI

भोपाल : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के बहुचर्चित हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिनों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर देगी।

 

सीबीआई भोपाल के उप महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि नियमानुसार गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दिया जाना जरूरी होता है तथा इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र निश्चित समय सीमा में दायर कर दिए जाएंगे।

 

यह पूछे जाने पर कि भोपाल की अपेक्षा दिल्ली सीबीआई के अधिकारियों को इस मामले की जांच सौंपे जाने से भोपाल के अधिकरियों के मनोबल पर असर नहीं पड़ेगा, प्रियदर्शी ने कहा कि मनोबल गिरने का सवाल ही नहीं है क्योंकि पहले भी सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही थी और आज भी सीबीआई ही मामले की जांच कर रही है।

 

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसी बडे आदमी का नाम सामने आने के कारण यह प्रकरण स्थानांतरित नहीं किया गया बल्कि प्रशासनिक सुविधा के चलते स्थानांतरित किया गया है। शहला मसूद हत्याकांड में भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह की संभावित गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर प्रियदर्शी ने कहा कि अभी आरोप पत्र पूरा नहीं हुआ है और किसी के घर या कार्यालय की तलाशी का मतलब उसकी गिरफ्तारी होना जरूरी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 21:34

comments powered by Disqus