शेहला मर्डर: आरोपियों का होगा पॉलीग्राफिक - Zee News हिंदी

शेहला मर्डर: आरोपियों का होगा पॉलीग्राफिक

इंदौर : सामाजिक कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में भोपाल से पकड़े गए तीनों आरोपियों- जाहिद परवेज, सबा फारूकी और साकिब अली उर्फ डेंजर का पॉलीग्राफिकटेस्ट होगा। सीबीआई को विशेष न्यायालय ने पॉलीग्राफिक टेस्ट की अनुमति दे दी है।

 

तीनों आरोपियों की सीबीआई रिमांड 13 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। इन आरोपियों को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया। इसी दौरान सीबीआई ने पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने के साथ रिमांड बढ़ाने की मांग की। सीबीआई की दोनों मांगों को न्यायाधीश ने मान लिया। तीनों आरोपी छह मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर थे। उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। इस मौके पर जाहिदा के पति असद परवेज भी इंदौर न्यायालय मे मौजूद थे।

 

जहिदा से न्यायालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उसने सीबीआई को सब कुछ बता दिया है। उसे लगता है कि सारे लोग बच गए है और उसे फंसा दिया गया है। उसने कहा कि 'डी' से उसके भावनात्मक रिश्ते रहे हैं, मगर 'डी' कौन है इसका उसने खुलासा नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 15:24

comments powered by Disqus