शेहला मर्डर: भाजपा विधायक से पूछताछ - Zee News हिंदी

शेहला मर्डर: भाजपा विधायक से पूछताछ

भोपाल : आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के मामले में प्रेम त्रिकोण उभरकर सामने आने के बाद अंतत: सीबीआई ने शनिवार को भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह को पूछताछ के लिए बुला ही लिया।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई द्वारा सिंह को पूछताछ हेतु बुलाने के लिये सम्मन भेजा गया था और सिंह शाम साढ़े छह बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे देर रात तक पूछताछ की। सीबीआई इससे पहले भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।

 

शेहला हत्याकांड में जाहिदा परवेज की गिरफ्तारी और इसमें प्रेम त्रिकोण उभरकर सामने आने के बाद नगर में कल से ही इस बात की चर्चा थी कि सीबीआई भाजपा विधायक को पूछताछ के लिए बुलाएगी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई अधिकारियों ने अकेले में पूछताछ करने के बाद उनसे तीनों आरोपियों जाहिदा, सबा फारुकी तथा शाकिब उर्फ डेंजर के सामने भी पूछताछ की ताकि सच्चाई सामने आ सके। बताया जाता है कि सीबीआई को जाहिदा परवेज के कार्यालय की तलाशी के दौरान जाहिदा और ध्रुवनारायण सिंह के बेहद नजदीकी संबंधों के सबूत मिले और उसी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 23:43

comments powered by Disqus