शेहला हत्याकांड की जांच में तेजी - Zee News हिंदी

शेहला हत्याकांड की जांच में तेजी



भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है तथा दोषियों तक पहुंचने के लिए वह सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है.

शेहला की पिछले 16 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या से प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार पर कई प्रश्नचिह्न लगे थे. इसके बाद प्रदेश सरकार ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया था.

सीबीआई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है तथा शेहला के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से लेकर अनेक दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है.

बताया गया है कि सीबीआई के दल ने कोहफिजा पुलिस से हत्याकांड की केस डायरी के साथ अन्य सामग्री भी अपने कब्जे में ले ली है. सीबीआई ने शेहला के कार्यालय की भी तलाशी ली है. सीबीआई की फोरेंसिक टीम भी इस समय भोपाल में है.

शेहला की भारतीय जनता पार्टी के कई प्रभावशाली नेताओं से करीबियां होने का प्रतिदिन नया खुलासा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर शेहला की कई उच्च अधिकारियों से अनबन भी चल रही थी.

First Published: Monday, September 5, 2011, 13:48

comments powered by Disqus