शेहला हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच - Zee News हिंदी

शेहला हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच



भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरटीआई  एवं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की समर्थक शेहला मसूद की दो दिन पहले हुई हत्या की जांच राज्य सरकार सीबीआई से कराने को तैयार है. इस जांच के लिए वह केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी.

शेहला मसूद की मंगलवार को कोहेफिजा इलाके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या तब की गई थी जब मसूद अपनी कार से एक नया अभियान एमपी अगेंस्ट करप्शन शुरू करने की तैयारी में थी.

हत्या के दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. वहीं शेहला के परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उनकी इस मांग से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सहमत हैं तथा सीबीआई जांच को तैयार हैं. राज्य सरकार सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध भी करेगी. चौहान ने राज्य के गृह विभाग को इस दिशा में पहल करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार के इस फैसले को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने जायज बताया है.

इस हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शेहला वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए भी काम कर रही थीं.

इस हत्याकांड की पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.  

यह भी कहा जा रहा है कि शेहला ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने खत में एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर इशारा करते हुए उनके नाम का खुलासा किया था.

 

First Published: Friday, August 19, 2011, 10:20

comments powered by Disqus