Last Updated: Thursday, September 1, 2011, 12:37

आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की गत दिनों हुई हत्या का मामला अब सियासी रंग लेता दिख रहा है. अब तक सुराग तलाश रही मध्य प्रदेश पुलिस अब इस मामले में बीजेपी सांसद तरुण विजय से पूछताछ करने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग तेज कर दी है.
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि यदि राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है तो वह इसे संज्ञान में लेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी.
मध्य प्रदेश पुलिस के मुताबिक शेहलामसूद के फोन के ब्योरे से पता चला है कि उसकी 15 और 16 अगस्त को तरुण विजय से बातचीत हुई थी. 16 अगस्त को मसूद की हत्या कर दी गई थी.
इस बीच, खुद तरुण विजय ने पत्रकारों से चर्चा में स्वीकार किया कि वह मसूद को जानते थे. उन्होंने कहा कि मसूद एक बहादुर आरटीआई कार्यकर्ता थी और कई परियोजनाओं में वह हमारे साथ काम कर चुकी है.
उन्होंने शेहला मसूद की हत्या को दुखद बताते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की.
मसूद की हत्या की जांच में पुलिस को भले ही कुछ हाथ न लगा हो लेकिन इसने सत्तारूढ़ बीजेपी की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की नजर जिन लोगों पर है, उनमें पार्टी के कई प्रमुख नेता भी शामिल हैं.
पुलिस इस हत्याकांड में अब तक 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें बीजेपी विधायक ध्रुव नारायण सिंह भी शमिल हैं.
First Published: Thursday, September 1, 2011, 18:07