Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 16:46
श्रीनगर : पुलिस ने विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह शोपियां जिले की ओर जाने की कोशिश कर रही थीं जहां पिछले हफ्ते सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे ।
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने ने बताया कि महबूबा को पुलिस ने पुलवामा में हिरासत में ले लिया । उन्होंने कहा कि पीडीपी अध्यक्ष शनिवार को सीआरपीएफ की गोलीबारी में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने शोपियां जा रही थीं ।
चार लोग उस समय मारे गए थे जब सीआरपीएफ ने शोपियां नगर स्थित गाग्रान शिविर पर आतंकी हमले को विफल करने के लिए गोली चलाई । पुलिस ने कहा है कि मृतकों में से तीन नागरिक थे, जबकि चौथा मृतक पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल्ला हारून था । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 16:46