Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 14:50
श्रीनगर : सीआरपीएफ की कथित गोलीबारी में पांच लोगों के मारे जाने के बाद से शोपियां में जारी कर्फ्यू के आज दस दिन बाद हटा लिए जाने के साथ ही कश्मीर के इस दक्षिणी शहर में जनजीवन सामान्य पटरी पर लौटने लगा है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, शोपियां शहर से आज कर्फ्यू हटा लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि शहर में शांति बनी हुई है और किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। गौरतलब है कि सीआरपीआरएफ की कथित गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुए व्यापाक संघर्ष के बाद आठ सितंबर को शोपियां में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
इसके बाद 11 सितंबर को प्रशासन ने निषेधाज्ञा हटा ली थी, लेकिन अगले ही दिन सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष एक अन्य युवक के मारे जाने के बाद दूसरे दिन से शहर में दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया था। स्थानीय लोग इन पांच युवकों की हत्या में शामिल सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और शहर में गागरान से उनका शिविर हटाए जाने की मांग कर रहे थे। जम्मू कश्मिर सशस्त्र पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बलों की बदली की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 14:50