Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 10:58
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: 11वाँ श्री श्याम महोत्सव 2013 सम्पन्न हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वां श्री श्याम महोत्सव-2013 बड़े हर्षोल्लास एवं आनन्द के साथ 17 फरवरी को मनाया गया। इस पावन मौके पर मधु विहार स्थित प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर को अति सुंदर ढंग से सजाया गया और सभी भगवान की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। महोत्सव के तहत प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर से दोपहर एक बजे एक विशाल छप्पन शोभा यात्रा निकाली गई। श्री श्याम प्रभु का रथ इस यात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसे आलौकिक श्रृंगार एवं अनुपम रूप से सजाया गया था।
शोभा यात्रा के दौरान, फूलों से सजे श्री श्याम प्रभु के रथ के पीछे 151 दम्पत्ति एक समान परिधान में श्री श्याम प्रभु का छप्पन भोग लेकर चले। ”राधा-कृष्ण“ एवं सुदामा की झाकी बहुत ही मनमोहक थी। वहीं रथ के आगे श्री श्याम भक्त नफीरी ताशे तथा बैंड की मधुर धुनों पर श्याम रंग में सराबोर होकर झूमते-गाते हुये चल रहे थे।
यह शोभा यात्रा मौर्या अपाटमेंट्स, श्री गणेश, आम्रपाली, यूनेस्को, सुख-सागर, मयूरध्वज, सुदर्शन, वरदान, चन्द्रविहार, मिथिला, पूजा, मीना, कामायनी कुँज, राजधानी निकुँज होती हुई नरवाना अपार्टमेंट्स के ग्राउंड, इन्द्रप्रस्थ विस्तार पर जाकर सम्पन्न हुई। जगह-जगह श्याम भक्तों ने श्री श्याम प्रभु की आरती, भोग व शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। पूरे यात्रा मार्ग को आकर्षक रंगोली एवं ध्वजाओं से सजाया गया था। इस दौरान पूरा इन्द्रप्रस्थ विस्तार भक्तिमय हो गया और सभी लोग श्री श्याम प्रभु के रंग में डूबते चले गए।
नरवाना अपार्टमेंट्स के ग्राउंड में श्री श्याम प्रभु के भव्य दरबार की शोभा काफी अनुपम थी और बाबा की आलौकिक छवि को देखकर उपस्थित सभी श्रद्धालु मुग्ध हो रहे थे। इस अवसर पर रानी सती दादी एवं राध-कृष्ण का दरबार बहुत ही मनमोहक था। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले को कलकत्ता के सुप्रिसद्ध कलाकारों द्वारा अद्भुत एवं मनमोहक रूप से सजाया हुआ था, ऐसा लग रहा था मानो भगवान स्वयं प्रकट हो गए हों।
श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन प्रारम्भ करने से पूर्व बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्री प्रदीप ‘पुष्प’ जी द्वारा गणेश वन्दना के साथ संकीर्तन का शुभारम्भ हुआ। उसके बाद सुश्री उमा लहरी (जयपुर) जी ने भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। संकीर्तन के मध्य में लक्की ड्रा द्वारा उपस्थित भक्तों को चाँदी की बांसुरी उपहार में दी गई। वहीं, मंडल की महिलाओं एवं बालिकाओं ने श्री श्याम प्रभु के भजनों धून पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर श्री श्याम प्रभु को रिझाया जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरान्त प्रभु के भजनों की पुस्तिका ”श्री श्यामामृत“ के ‘ग्यारहवें पुष्प’ का भी विमोचन किया गया।
श्याम महोत्सव के दूसरे दिन श्याम प्रभु खाटू वाले की मूर्ति का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मधु विहार स्थित प्रसचीन श्री हनुमान मन्दिर में श्री श्याम सहारा मंडल इन्द्रप्रस्थ विस्तार की ओर से श्री श्याम प्रभु की ज्योत ली व छप्पन भोग लगाया गया। तत्पष्चात् एक विषाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव के सफल आयोजन में मुख्य संयोजक श्री अभय जैन, संयोजक श्री मनोज गुलाटी, प्रधान श्री प्रदीप गुप्ता ”पुष्प“, महामंत्री श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, आर.के. अग्रवाल, संजीव गुप्ता, सूरजभान अग्रवाल, एन.के. सोमानी, सुरेष बिन्दल, अजय आनन्द (प्रचार संयोजक), एवं समस्त कार्यकारिणी तथा विभिन्न समितियों के संयोजकों, सह-संयोजकों व सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर योगदान एवं सहयोग दिया।
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 10:58