Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 05:51

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार को पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ लूटपाट की। बदमाश लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की। जौनपुर रेलवे स्टेशन से बुधवार देर रात श्रमजीवी एक्सप्रेस में कुछ हथियारबंद बदमाश जनरल बोगी में सवार हो गए। रेलगाड़ी के कुछ दूर पहुंचने पर उन्होंने चाकू एवं तमंचों के बल पर करीब 80 यात्रियों से लूटपाट की। इसके बाद वे फरार हो गए।
रेलगाड़ी के गुरुवार तड़के वाराणसी पहुंचने पर यात्रियों ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी में लूट की शिकायत दर्ज कराई। यात्रियों का आरोप है कि बदमाश तीन से चार लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान लूटकर ले गए। इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्होंने छह यात्रियों के साथ मारपीट भी की। जीआरपी ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 18:22