श्री श्री रविशंकर ने की नीतीश की प्रशंसा - Zee News हिंदी

श्री श्री रविशंकर ने की नीतीश की प्रशंसा


पटना : अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने रविवार को बिहार में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस दिशा में और भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यक्ता है।

 

पटना के शेखपुरा मुहल्ला स्थित वेटनेरी कालेज ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करते हुए रविशंकर ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि यहां लोग अब बिना किसी भय के आ-जा रहे हैं।

 

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति में आए सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रशंसा करते हुए रविशंकर ने कहा कि इस प्रदेश को देश के विकसित प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा किए जाने के लिए उन्हें अपने बेहतर कार्यों को आगे भी जारी रखना होगा।

 

उन्होंने भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए लोगों से किसी को घूस नहीं देने और न ही स्वीकार करने की अपील की।
झारखंड के गढवा में कल नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट का जिक्र करते हुए रविशंकर ने उनसे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान होने वाला नहीं है। समाज को बदलने के लिए शांति और भाईचारा की जरुरत है। उन्होंने कहा कि तीन नक्सलियों ने उनके समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात स्वीकारी पर वे नहीं आए।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 22, 2012, 21:17

comments powered by Disqus