Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 16:28
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे से तीन दिन पहले आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बीचों बीच आज हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
आतंकवादियों ने साइलेंसर लगी पिस्तौलों का इस्तेमाल करते हुए जहांगीर चौक और सराई बाल में लगभग एक समय पर हमले किए जिनमें हेड कांस्टेबल मोहम्मद मकबूल और कांस्टेबल नज़ीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
मकबूल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और नज़ीर अहमद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रधानमंत्री 25 जून को घाटी आएंगे और अगले दिन वापस जाएंगे। वह इस दौरान बनिहाल से काजीगुंड के बीच रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 16:28