श्रीनगर:आपसी गोलीबारी में 3 जवान मरे - Zee News हिंदी

श्रीनगर:आपसी गोलीबारी में 3 जवान मरे

श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के बीच आपसी गोलीबारी की घटना में तीन जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया । आपसी संघर्ष की यह इस वर्ष की पहली घटना है ।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गत रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर कुलगाम स्थित सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन की बैरक में गोलीबारी की आवाज सुनाई दी ।

 

इस घटना में हैड कांस्टेबल सुमन पिल्लै और पी सिब्बू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एस डी मूर्ति और जावेद हुसैन गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गये ।  

 

अधिकारी ने बताया कि हुसैन की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । हुसैन को गोली लगी थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया । ये सभी चारों जवान सीआरपीएफ में चालक के रूप में तैनात थे ।

कुलगाम के पुलिस अधीक्षक मकसूद उज जमान ने कहा कि जो अन्य जवान घटना के समय बैरक में मौजूद थे उन्हें पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया है । उन्होंने कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है । अभी कुछ भी प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगा ।’ इस वर्ष कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ में आपसी गोलीबारी की यह पहली घटना है ।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 10:11

comments powered by Disqus