Last Updated: Monday, February 11, 2013, 11:37

श्रीनगर : संसद पर हमला मामले में अभियुक्त मोहम्मद अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
एसकेआईएमएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एयाज मुस्तफा ने कहा कि बारामूला जिले के वाटरगाम गांव में सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में घायल उबैद मुश्ताक की सुबह तीन बजे मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि घायल एक अन्य युवक सजाद अहमद जीवन रक्षक प्रणाली पर है। उसके सिर में गोली लगी है।
मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में कल एक युवक की उस समय डूबने से मौत हो गयी जब कथित तौर पर सुरक्षाबलों ने अफजल की फांसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा था। लेकिन पुलिस प्रवक्ता ने इस आरोप से इंकार किया और कहा कि युवक की मौत नदी में एक नाव के डूब जाने से हुयी।
अफजल की फांसी के विरोध में घाटी में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 23 पुलिसकर्मी सहित 50 लोग घायल हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 11:37