श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बंद

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बंद

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में गोलीबारी की घटना के बाद फैले तनाव के मद्देनजर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को यातायात लगातार दूसरे दिन बंद रहा। यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सवारी ढोने वाले वाहनों के यातायात को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है।

रामबन, रामसू और बानिहाल में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कल इस राजमार्ग पर यातायात को बंद किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि फंसे वाहनों को कल शाम छह बजे कफ्र्यू लगाए जाने के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने की इजाजत दी गई, लेकिन आज किसी वाहन को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली।

अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ही यातायात को फिर से शुरू करने का फैसला किया जाएगा। रामबन में बीएसएफ के शिविर से बाहर जमा हुई भीड़ पर सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे। यह भीड़ बीएसएफ बलों की ओर से एक इमाम के साथ कथित तौर पर र्दुव्‍यवहार किए जाने का विरोध कर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 11:03

comments powered by Disqus