Last Updated: Monday, April 29, 2013, 15:08
श्रीनगर : श्रीनगर के नौगांव इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद सुरक्षा बल हमले में इस्तेमाल की गयी एक ‘सफेद कार’ की तलाश में जुटे हैं।
बागहाट कनिपुरा इलाके में कल शाम करीब सात बजे कुछ आतंकियों की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में एक जांच चौकी बनायी। कार के ड्राइवर ने ‘रूकने’ के इशारे को नजरंदाज किया वहीं पीछे की सीट पर बैठे आतंकी ने पिस्तौल से गोली चला दी और पुलिस दस्ते पर ग्रेनेड फेंका।
सूत्रों का कहना है कि ग्रेनेड नहीं फटा और गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ। आतंकी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस सफेद रंग की उस मारती 800 कार की तलाश में जुटी है जिसपर आतंकी सवार थे। एक अन्य घटना में, उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर के बोमाई गांव में आतंकियों ने एक सरपंच को गोलीमार कर घायल कर दिया। अगले सप्ताह शुरू हो रहे ‘दरबार परिवर्तन’ के मद्देनजर समूचे कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढा दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 15:08