श्रीनगर में मारा गया लश्कर का वांटेड आतंकवादी-Wanted LeT militant Hilal Molvi killed in Srinagar

श्रीनगर में मारा गया लश्कर का वांटेड आतंकवादी

श्रीनगर में मारा गया लश्कर का वांटेड आतंकवादीज़ी मीडिया ब्यूरो

श्रीनगर : श्रीनगर के डाउन टाउन में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक खतरनाक आतंकी को मार गिराया है।

मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर आतंकी हिलाल मौलवी के रूप में हुई है। पुलिस को उसकी बीते दो सालों से तलाश थी। वह उत्तरी कश्मीर के तहत पल्हालन पट्टन कस्बे का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त टी ने गुरुवार सुबह पांच बजे फतेहकदल में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल जैसे ही आतंकी ठिकाने की घेराबंदी करने लगे, वहां छिपे तीन आतंकियों में से दो आतंकी भाग निकले, जबकि तीसरा आतंकी वहां फंस गया। उन्होंने बताया कि तीसरे आतंकी ने खुद को फंसता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आखिरकार सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया।

इसी साल मार्च महीने के दौरान बेमिना में हुए आतंकी हमले में भी वह शामिल था। गत 19 अप्रैल को सोपोर में हुई एक मुठभेड़ में वह बच निकला था, जबकि उसका साथी शब्बीर मारा गया था।

First Published: Thursday, May 23, 2013, 08:59

comments powered by Disqus