Last Updated: Friday, January 20, 2012, 12:30
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए बाहर से काम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों के नाम हैं- मुहम्मद रफीक, आबिद हुसैन राठेर और अब्दुल राशिद खोजा।
इन लोगों के पास से लश्कर के पांच लेटरपैड जब्त किया गया और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 18:00