Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 10:00
श्रीनगर : दो बाइक सवार आतंकवादियों ने पुराने शहर के खानयर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर आज तड़के ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें सात जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिक बुखारी के अनुसार, सुबह तकरीबन 7.15 बजे शिराज सिनेमा के पास स्थित अपने मुख्यालय से सीआरपीएफ की 82वीं बटालियन के जवान ड्यूटी के लिए निकल रहे थे तभी बाइक सवार आतंकियों ने उनपर गोलियां चलाईं।
बुखारी ने कहा, ‘विक्टोरिया क्रॉसिंग के पास खानयर में हमले में सात जवान घायल हो गए। एक जवान के सीने में गोलियां लगी हैं जबकि बाकियों के कमर के नीचे गालियां लगी हैं।’
घायल जवानों को सौरा में स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने एक जवान की हालत गंभीर बतायी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोटरसाईकिल चालक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने नकाब से चेहरा ढक रखा था।
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मदारी नहीं ली है।
पुलिस ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है और हमलावरों को ढूंढ़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 10:00