श्रीनगर में हिजबुल का शीर्ष कमांडर गिरफ्तार

श्रीनगर में हिजबुल का शीर्ष कमांडर गिरफ्तार

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक शीर्ष कमांडर के साथ दो अन्य संदिग्धों को बांदीपुरा जिले से गिरफ्तार किया।

तालिब लाली को कश्मीर का अब तक का सबसे पुराना जीवित आतंकी माना जाता है। उसे सुरक्षा बलों ने एक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर उसके गृहनगर अजस के इलाके से गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को हिजबुल के शीर्ष आतंकियों के यहां मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने आज सुबह अजस इलाके में घेराबंदी और खोजी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि लाली पिछले 15 सालों से सक्रिय था और विभिन्न पदों से होता हुआ वह घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष लोगों में शामिल हो गया था। सूत्रों ने कहा कि उसके दो सहयोगियों अब्दुल राशिद लाली और शौकत अहमद मीर को भी गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया था।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी की जगह से कुछ हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं लेकिन इस गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सूत्रों ने कहा कि इन तीनों को पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 13:54

comments powered by Disqus