श्रीराम सेना का अन्ना समर्थकों पर हमला - Zee News हिंदी

श्रीराम सेना का अन्ना समर्थकों पर हमला

जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : टीम अन्ना के अहम सदस्य प्रशांत भूषण के समर्थन में गुरुवार को पटियाला हाउस अदालत परिसर के बाहर इकट्ठा हुए टीम अन्ना के समर्थकों पर दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हमला कर दिया।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हमले में घायल मोहम्मद शौफी की शिकायत पर बलवा और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना अपराह्न करीब पांच बजे अदालत परिसर के गेट नंबर-2 के बाहर तब हुई जब अन्ना आंदोलन के स्वयंसेवकों ने अन्ना तथा प्रशांत भूषण के खिलाफ श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर आपत्ति जताई।

 

भूषण पर कल सुप्रीम कोर्ट में वकीलों के चैम्बर में इसी संगठन के तीन युवकों ने हमला किया था। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आज अदालत में पेश किया गया था। अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों ही पक्षों के लोग वहां मौजूद थे। श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर अन्ना समर्थकों के आपत्ति जताने के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई।

 

इसके तुरंत बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने अन्ना समर्थकों से मारपीट शुरू कर दी। अन्ना के दो समर्थकों की पहचान मोहम्मद सूफी और राज कुमार के रूप में हुई है। इन्हें बाद पुलिस दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गयी। अन्ना के एक समर्थक पर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर प्रहार किया और उसे घसीट कर ले गये। ये कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि अन्ना जम्मू कश्मीर पर अपना रुख स्पष्ट करें।

First Published: Thursday, October 13, 2011, 23:51

comments powered by Disqus