श्रीलंका प्रस्ताव पर द्रमुक की बैठक 20 को - Zee News हिंदी

श्रीलंका प्रस्ताव पर द्रमुक की बैठक 20 को

चेन्नई : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में कथित युद्ध अपराधों के लिए श्रीलंका के खिलाफ अमेरिका प्रायोजित प्रस्ताव के समर्थन को लेकर द्रमुक ने आज कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पार्टी की उच्चस्तरीय समिति 20 मार्च को बैठक करेगी।

 

द्रमुक के महासचिव के. अंबाजगन ने यहां एक वक्तव्य में बताया कि पार्टी प्रमुख करुणानिधि मंगलवार को मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक का एजेंडा ईलम तमिलों के खिलाफ श्रीलंकाई सेना के युद्धापराधों पर प्रस्ताव का भारत को समर्थन है। द्रमुक के फैसले को दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि करुणानिधि ने बार- बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में प्रस्ताव को भारत के समर्थन पर जोर दिया है।

 

उच्चस्तरीय समिति की बैठक उस वक्त हो रही है जब द्रमुक आठ साल पुरानी अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ ‘कभी नरम कभी गरम’ का व्यवहार कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या संयुक्त राष्ट्र आयोग में उनकी मांग को पूरा करने में नाकाम रहने पर केंद्र से उनकी पार्टी समर्थन वापस लेगी, करुणानिधि ने कहा कि वह खुद से कोई फैसला नहीं कर सकते और कार्यसमिति इस पर फैसला करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 17, 2012, 20:13

comments powered by Disqus