Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 08:28

चेन्नई : राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर श्रीलंका मुद्दे पर किसी भी प्रकार के समझौते के आरोप को खारिज करते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने कहा कि समर्थन बिना शर्त था और यह विशेष चुनाव तक सीमित था।
करुणानिधि ने कहा, ‘द्रमुक ने शुरू में अपनी उम्मीदवार कनिमोझी के लिए वामदलों, उसके बाद डीएमडीके और एमएमके तथा पुतिया तमिझागम और उसके बाद कांग्रेस से समर्थन मांगा। इन दलों के साथ बिना शर्त बातचीत की गई जो केवल राज्यसभा चुनाव तक सीमित था।’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा कि श्रीलंका के तमिलों का मामला अलग और राज्यसभा अलग तथा गठबंधन अलग मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इसे एक साथ जोड़ रहे हैं और भ्रम पैदा कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 08:28