Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 17:39

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों पर ताजा हमलों को देखते हुए भारत सरकार से श्रीलंका के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की अपील की।
श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों पर तलवार तथा लोहे की छड़ से किए गए हमले का हवाला देते हुए जयललिता ने कहा कि इस तरह बार-बार किए जाने वाले हमलों के खिलाफ भारत `कायरों की तरह बर्ताव` नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में जयललिता ने कहा, `हमारे मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हाल ही में तलवारों एवं लोहे की छड़ों से किया गया हमला मध्ययुगीन बर्बरता के समान है।`
जयललिता ने बताया कि तमिलनाडु की पाक खाड़ी में मछली पकड़ रहे तीन नावों पर सवार मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना ने मंगलवार तथा बुधवार सुबह हमला किया। जयललिता के अनुसार तमिलनाडु के पुड्डकोट्टई जिले के आठ मछुआरों को बीच समुद्र में लोहे की छड़ों से मारा गया।
उन्होंने कहा कि बुधवार को एक नाव पर सवार नागापट्टनम जिले के छह मछुआरों पर तलवार से हमला किया गया, जिसमें से चार गंभीर रूप से जख्मी हैं तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जयललिता ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा, `तमिलनाडु सरकार के लगातार विरोध किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इसे रोकने के लिए किसी तरह की राजनयिक पहल न किया जाना बेहद निराशाजनक है।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 17:39