श्रीलंकाई श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बसों पर हमला

श्रीलंकाई श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बसों पर हमला

श्रीलंकाई श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बसों पर हमलातिरूचिरापल्ली : श्रीलंकाई श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तीन बसों पर कत्तूर में कथित रूप से तमिल कार्यकर्ताओं ने पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया जिसमें तीन यात्री घायल हो गये।

पुलिस ने कहा कि 178 श्रीलंकाई श्रद्धालुओं को लेकर सात बसें तिरूचिरापल्ली हवाई अड्डे की ओर जा रही थीं ताकि ये श्रद्धालु अपने देश वापस जा सकें। रास्ते में एक बस का एक टायर पंचर हो गया जिसके कारण पीछे आ रहे काफिले को भी रूकना पड़ा।

पुलिस ने कहा कि करीब 30 कार्यकर्ताओं ने दुपहिया वाहनों की मदद से मार्ग अवरूद्ध किया और तीन बसों पर हमला करते हुए उनकी खिड़कियां तोड़ दीं। बस से बाहर आने की कोशिश कर रहे यात्रियों को चोटें लगीं।

पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया गया। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

इससे पहले इन श्रद्धालुओं को वेलनकन्नी में ईसाई धर्मस्थल के दौरे पर भी एक तमिल संगठन का विरोध झेलना पड़ा और उन्हें पुलिस सुरक्षा में हवाई अड्डे भेजा जा रहा था।

पुलिस आयुक्त शैलेश कुमार यादव ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को अपराधियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 18:26

comments powered by Disqus