Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 17:46

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम करुणानिधि ने तमिलनाडु सहित देश के अन्य भागों में श्रीलंकाई नागरिकों पर हमले को अस्वीकार्य बताया है और कहा है कि इससे दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित होंगे। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र का दल श्रीलंका में गृहयुद्द से प्रभावित एवं युद्ध से पुनस्र्थापित लोगों से मिलने के लिए पहुंचने वाला है, ऐसे समय में देश में अनावश्यक समस्या उत्पन्न करके वास्तव में वहां के तमिलों के लिए समस्या उत्पन्न किया जा रहा है।
करुणानिधि ने राज्य के लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा, "तमिल किसी भी नस्ल के खिलाफ नहीं हैं। इसलिए तमिलनाडु या भारत के किसी भी भाग में तीर्थयात्रा, पर्यटन या व्यापारिक गतिविधियों के लिए आए श्रीलंकाई नागरिकों पर हमला स्वीकार्य नहीं है।"
मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) के समर्थकों ने मंगलवार को राज्य में श्रीलंकाई पर्यटकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रीलंकाई पर्यटकों को लेकर जा रही बसों पर भी पत्थर फेंके गए। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। तिरुचिरापल्ली से मंगलवार रात को लगभग 180 तीर्थयात्रियों का दल श्रीलंका के लिए रवाना हो गया।
करुणानिधि ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हमला राज्य सरकार द्वारा श्रीलंका की फुटबाल टीम को वापस भेजने के आदेश के बाद हुआ है जो यहां पर मैत्री मुकाबला खेलने के लिए आई थी।
उन्होंने कहा, "तीर्थयात्रियों पर हमले एवं खिलाड़ियों को वापस भेजने से दोनों देशों के दीर्घकालीन सम्बंधों पर प्रभाव पड़ेगा।" (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 17:46