Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 10:14
चेन्नई : जयललिता के नेतृत्व वाली पार्टी अन्नाद्रमुक ने आज संकरनकोइल (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा। पार्टी प्रत्याशी एस. मुथुसेल्वी ने द्रमुक प्रत्याशी जवाहर सूर्य कुमार को 68 हजार 744 मतों के भारी अंतर से परास्त किया। मुथुसेल्वी को 94 हजार 964 जबकि सूर्य कुमार को 26 हजार 220 मत मिले।
वाइको की नेतृत्व वाली एमडीएमके पार्टी के प्रत्याशी सदन तिरूमलाई कुमार 20 हजार 675 मतों के साथ तीसरे जबकि डीएमडीके के उम्मीदवार मुथुकुमार 12 हजार 144 मतों के साथ चौथे नंबर पर रहे। द्रमुक, एमडीएमके, डीएमडीके और नौ अन्य प्रत्याशियों की इस उपचुनाव में जमानत जब्त हो गई। जयललिता ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया। अन्नाद्रमुक के मंत्री सी करूप्पास्वामी का अक्तूबर 2011 में निधन होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 15:44