संक्रमणकालीन राजनीति में सपा बनेगा विकल्प : मुलायम

संक्रमणकालीन राजनीति में सपा बनेगा विकल्प : मुलायम

संक्रमणकालीन राजनीति में सपा बनेगा विकल्प : मुलायमलखनऊ : पार्टी के जिला एवं महानगर अध्यक्षों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज सरकार और संगठन के बीच अच्छा तालमेल करके लोकसभा चुनाव में दृढ संकल्प के साथ उतरने का आह्वान किया। यह कहते हुए कि असली ताकत दिल्ली में है उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव इस बार समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है- वर्तमान दौर राजनीति के संक्रमण काल का है और विकल्प समाजवादी पार्टी है। इसलिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच अनुशासित और स्वच्छ आचरण के साथ जाना होगा।’

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा का अतिक्रमण करके दो सैनिकों को मार डालने और कथित तौर पर उनमें से एक का सिर काट ले जाने की घटना पर गहरा रोष जताते हुए मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि दोबारा ऐसी घटना नहीं होने पाए। मुलायम ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा का अतिक्रमण करके सैनिकों का सिर काट डालने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ए के एंटनी को चाहे वार्ता के जरिये अथवा अन्य किसी भी तरीके से यह सुनिश्चित करना होगा कि दोबारा ऐसी घटना न होने पाए।’

यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखने की पक्षधर है मगर ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भारत सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह जनता को सीमाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाये और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से सेनिकों का मनोबल गिरने न पाये।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 00:14

comments powered by Disqus