Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 15:15

मुंबई: राष्ट्रपति चुनाव से हटने पर एपीजे अब्दुल कलाम की सराहना करते हुए शिवसेना ने आज कहा कि वह चाहती है कि राष्ट्रपति पद के एक अन्य दावेदार पी ए संगमा की अंतरात्मा भी इसी प्रकार जागे।
पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है, ‘ कलाम ने अपनी अंतररात्मा की सुनते हुए दौड़ से हटने का फैसला किया। हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पूर्णो संगमा की अंतररात्मा भी जागेगी।
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना ‘ भ्रम ’ में नहीं थी और भ्रम पैदा करने तथा लंबी चर्चा की प्रवृति का उद्देश्य चर्चा में बने रहना है।
संपादकीय में 2004 में प्रधानमंत्री पद का भी जिक्र किया गया। इसमें कहा गया है ‘ देश हमेशा उनका (कलाम का) ऋणी रहेगा। यही वजह है कि कांग्रेस कलाम के खिलाफ है।’
इसमें सवाल किया गया है कि क्या कलाम खुद ही दूसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहते थे या उन पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसमें संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी पर निशाना साधने के लिए टीम अन्ना की भी आलोचना की गयी है। संपादकीय में कहा गया है कि मुखर्जी की जीत की अधिक संभावना होने के कारण टीम अन्ना उन्हें निशाना बना रही है।
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 15:15