Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 15:04
मुंबई : अभिनेता संजय दत्त के बांद्रा उपनगर की इम्पीरियल हाइट्स बिल्डिंग में स्थित उनके आवास के बाहर पुलिसकर्मियों का बड़ा दल तैनात किया गया। वहीं, ऑर्थर रोड जेल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं1 संजय गुरुवार को मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में टाडा की विशेष अदालत में गुरुवार को आत्मसमर्पण करने वाले हैं।
संजय की जान को कथित खतरे और ‘हिंदू राष्ट्र सेना’ के बुधवार को उनके आवास के बाहर किए गए प्रदर्शन के मद्देनज़र सुरक्षा बढ़ाई ई गई है। ‘हिंदू राष्ट्र सेना’ की मांग है कि अभिनेता के साथ किसी वीआईपी की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को सुनाए अपने फैसले में 53 वर्षीय संजय दत्त को अवैध रूप से हथियार रखने के दोष में पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी।
कोर्ट ने 14 मई को संजय को आत्मसमर्पण के लिए और अधिक समय देने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण वह गुरुवार को टाडा की अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे। संजय को कारागार में साढे तीन साल की सजा काटनी है। शेष सजा वह पहले की काट चुके हैं। संजय ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी दोषसिद्धि और पांच साल की सजा दिए जाने के उसके फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया था जिसे 10 मई को खारिज कर दिया गया था।
First Published: Thursday, May 16, 2013, 15:04